रायपुर, 24 अप्रैल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के पर्यवेक्षण में अड्डेबाजी व सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी एवं हथियार रखकर घटना कारित करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को आदतन बदमाश मोह.जुबेर निवासी गाजी नगर बीरगांव को बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से एक बटनदार चाकु बरामद किया गया है।
विगत काफी दिनों से छुट-पुट शिकायत प्राप्त हो रही थी कि बदमाश मोह.जुबेर आस-पास के क्षेत्र में छीना झपटी, मोबाईल पर्स एवं लूटपाट की घटना कारित कर रहा है। उरला पुलिस को बदमाश की काफी दिनों से तलाश थी। आज दिनांक 24.04.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाश मोह.जुबेर, छपरा ढाबा मेटलपार्क रोड में चाकू लेकर लोगों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है तथा लोगों में भय व्याप्त है कि सूचना पर तत्काल उरला पुलिस द्वारा शीघ्र घेराबंदी की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से एक बटनदार चाकु बरामद किया गया है। थाना उरला में अपराध क्र. 173/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी पुराना बदमाश है। जो पूर्व में भी कई घटना को अंजाम दे चुका है।
गिरफ्तार आरोपी व पताः- मोह.जुबेर पिता मोह.असफाक उम्र 20 साल साकिन गाजीनगर मोह.रियाज पार्षद के घर के पास बीरगांव थाना उरला रायपुर
[metaslider id="347522"]