विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को, मलेरिया से बचाव के उपाय और सावधानियां

जांजगीर-चाम्पा, 24 अप्रैल/ 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष मलेरिया दिवस की इस साल की शून्य मलेरिया देने के समय निवेश करे, नवाचार करे, लागू करे है। जिला मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर मलेरिया के प्रति जागरूकता लाने पर जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले में वर्ष 2000 में 5,303 और वर्ष 2022 में 22 प्रकरण पाए गए थे।

इस प्रकार जिले में मलेरिया के प्रकरण काफी हद तक कम हुए हैं। नेशनल फ्रेमवर्क फार मलेरिया इराडिकेशन के तहत् 2030 तक मलेरिया उन्मूलन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 2024 तक 1000 की जनसंख्या में 1 से कम मलेरिया प्रकरण को लाने का लक्ष्य है। 2027 तक स्थानीय संक्रमण को रोकना एवं 2030 तक रिस्टेब्लिशमेंट न होने देना है।

मलेरिया के कारण, सावधानियां और उपचार-

मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। अचानक ठंड लगना, बुखार आना बदन एवं सिर में दर्द, रक्त की कमी, कमजोरी, पसीने के साथ बुखार उतरना, बुखार हर दुसरे या तीसरे दिन या बार-बार आना यह मलेरिया के लक्षण हैं।

रोकथाम –

मच्छरों को न पनपने दें घर के आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने दे। छत पर रखी पानी की टंकीयों को साफ तथा डंक कर रखें। कूलर तथा पानी के बड़े बर्तनों को सप्ताह में एक बार सुखाने के बाद ही उपयोग में लायें। कुँए, तालाब आदि में लार्वा भक्षी गम्बूजिया मछलियों को डालें। सोते समय किटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें।

जमे हुए पानी में जमा हुए मोबिल ऑयल अथवा मिट्टी का तेल अवश्य डाले। इसके साथ ही बुखार होते ही तुंरत मितानिन, स्वा. कार्यकर्ता से रक्तपट्टी, आर.डी. कीट से मलेरिया की जांच करायें। मलेरिया की जांच एवं दवाईयां सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। इलाज में देरी होने पर मृत्यू हो सकती है, इलाज में देरी ना करें।