Earth Day : IPS Dipka में जीवों के संरक्षण हेतु बच्चों ने धरा और धरा के जीवों के संरक्षण का लिया प्रण

कोरबा, 24 अप्रैल। दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने इस वर्ष अर्थ डे अलग अंदाज में मनाने का निर्णय लिया । इस अवसर पर कक्षा छठवीं एवं सातवीं के बच्चों ने शिक्षिकाओं के सहयोग से अपने चेहरे पर वन एवं वन्य जीवों की पेंटिंग बनाकर लोगों को यह बताया कि मानव का अस्तित्व तभी सुरक्षित है जब धरती का अस्तित्व सुरक्षित होगा और धरती तभी सुरक्षित रहेगी जब उस पर पाए जाने वाले वन एवं वन्य जीव सुरक्षित होंगें ।

इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर धरती की सुरक्षा का संदेश दिया।सभी विद्यार्थियों की पेंटिंग एवं पोस्टर में पर्यावरण प्रदूषण के कारण झुलसती धरती एवं दिन-प्रतिदिन कम होते वन प्रतिशत,नदियों के सिमटते दायरे एवं बेजुबान पशुओं के शिकार के प्रति चिंता व्यक्त की गई थी।


अतः मानव होने के नाते हमारा प्रथम कर्तव्य इन जीवों एवं वनों की सुरक्षा करना है ना कि अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु उनका दोहन करना । इस महान उद्देश्य के कार्य में चित्रकला की शिक्षिका श्रीमती अंशुल रानी एवं उनके साथ प्री-प्रायमरी स्टॉफ में शिक्षिका यामिनी सिंह का विशेष सहयोग दिया ।


विद्यालय के प्राचार्य डॉ0संजय गुप्ता ने कहा कि धरती में वन एवं वन्य जीवों का बहुत महत्व है।इन्हीं से पूरी पारिस्थितिकी का निर्माण होता है।हमें कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे हमारी पृथ्वी प्रदूषित हो।हमें यथासंभव वनों, पर्वतों, नदियों, झरनों एवं धरती में मौजूद सभी जीवों की सुरक्षा करनी चाहिए।यदि धरती सुरक्षित रहेगी तभी हम सुरक्षित रहेंगे।धरती हमारी माता है।

जीवन संपदा को बचाने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना बहुत जरुरी है।पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है।इसकी स्थपना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रुप में की थी।अब इसे 192 सें अधिक देशों में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]