Dr. Raman ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र, नई ट्रेन संचालन के लिए किया आग्रह

रायपुर, 23 अप्रैल ।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने विध्यांचल कल्याण समाज की मांग पर आज रेल मंत्री से रीवा मध्यप्रदेश और रायपुर-दुर्ग-नागपुर के मध्य नई रेल संचालन के लिए आग्रह किया है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि, दैनिक यात्री ट्रेन नं 18247/18248 (या से बिलासपुर) को रीवा (म.. प्र.) से दुर्ग (छ.ग.) तक विस्तारित करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सांसदों एवं मेरे द्वारा प्रेषित किया गया था। लेकिन आपके पत्र दिनांक 07 फरवरी 2022 द्वारा अवगत कराया गया कि संचालन अधोसंरचना एवं अन्य कारणों से उक्त ट्रेन का विस्तार अभी समय नहीं है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि भविष्य में विस्तार एवं संचालन संबंधी इस महत्वपूर्ण विषय पर विचार किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य के विध्याचल स्थित जिला रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर से बड़ी मात्रा में कर्मचारीगणए अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर दुर्ग, बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में सेवारत थे, जो राज्य में ही कार्यरत है। आपसी रिश्तेदारी, व्यवसायिक, पर्यटन एवं धार्मिक, चिकित्सकीय दायित्वों के लिये भी दोनों राज्यों के निवासियों का आना जाना बना रहता है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया है कि, विध्यांचल कल्याण समाज छत्तीसगढ़ की मांग अनुसार व्यापक जनहित में रीवा (मध्यप्रदेश) से बिलासपुर रायपुर, दुर्ग (छत्तीसगढ़) होकर नागपुर (महाराष्ट्र) अथवा दुर्ग तक नई ट्रेन संचालन की अनुमति दी जाएं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]