कोरबा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में महिला बाल विकास विभाग का स्टाल आकर्षण का केंद्र

कोरबा,25 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। करतला विकास खंड के ग्राम पंचायत कोथारी में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। इस दौरान बाल संदर्भ गंभीर कुपोषित बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया और कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी दी गई।

विभाग द्वारा रेड्डी टू इट से व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी साग सब्जी का भी प्रदर्शन किया गया। परियोजना अधिकारी रागिनी बैस ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और जिला अधिकारी सिंह ने माताओं को स्वच्छता और पोषण के महत्व के बारे में बताया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]