रायगढ़ । तेज गर्मी के बाद मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जगह ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की है। इसका असर रायगढ़ में शनिवार की शाम देखने को मिला जहां बारिश के साथ ओले भी गिरे और शाम 8 बजे तक रूक- रूककर बारिश होती रही।
मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग व रायपुर संभागों के सभी जिलों मैं एक दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई थी। साथ ही मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया था।
इसके अलावा बस्तर संभाग के सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव में कुछ स्थानों पर गरज व व चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने, आंधी चलने और एक-दो स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना जताई थी।
इसी बीच शनिवार की शाम तकरीबन चार बजे से गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई ओर ओले भी गिरे। बारिश होनें का यह सिलसिला रूक-रूककर रात 8 बजे होता रहा। इस बारिश से बढ़ी हुई गर्मी से आम जनता को राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए इसी तरह तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।