चंडीगढ़ । खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल अब पंजाब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। अमृतपाल को देर रात मोगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उसे बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है।
पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार, ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को असम के डिब्रूगढ़ में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है। पंजाब पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, “अमृतपाल सिंह मोगा में गिरफ़्तार। लोग शांति और सद्भाव बनाए रखें और कोई भी फर्जी खबर साझा न करें।”
पंजाब पुलिस को अमृतपाल की बीते 36 दिनों से तलाश थी। वह 18 मार्च से फरार चल रहा था। इस दौरान अमृतपाल ने सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी किए थे। कई बार ऐसी खबरें भी आती रही कि अमृतपाल जल्द आत्मसमर्पण करेगा, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया था।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित नेपाल बॉर्डर तक सख्त ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पंजाब की पुलिस जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई थी।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने अमृतपाल के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया था। उसने कहा, ‘अमृतपाल आत्मसमर्पण करेगा या नहीं, ये मुझे नहीं पता है।
अमृतपाल सिंह पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख है और यह संगठन अलग खालिस्तान देश की मांग कर रहा है। अमृतपाल कुछ दिनों पहले ही दुबई से लौटा था। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था।
हाल ही में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी और इसके बाद इस संगठन पर अमृतपाल ने कब्जा कर लिया था। अमृतपाल के आईएसआई से भी संपर्क बताए जा रहे हैं।
अमृतपाल ने 23 फरवरी को अजनाला पुलिस स्टेशन में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था, जिसमें 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।
इस दौरान अमृतपाल ने कई टीवी चैनलों में दिए इंटरव्यू में अलग खालिस्तान देश बनाने की भी मांग दोहराई थी।
[metaslider id="347522"]