भारतीय जनता पार्टी रामपुर विधानसभा स्तरीय बैठक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में हुई संपन्न

कोरबा,18 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी की रामपुर विधान सभा स्तरीय बैठक बरपाली मंडल के समरसता भवन में संपन्न हुई।

इस बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी उपस्थित हुए । श्री कौशिक ने मुख्य रूप से बुथ सशक्तिकरण सहित अन्य संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की।

श्री कौशिक ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर क्षेत्र की जनता लोकतंत्र के प्रति सजग है तथा उनका विश्वास सदैव ही भारतीय जनता पार्टी के ऊपर रहा है । पिछले विधानसभा चुनाव में रामपुर क्षेत्र की जनता का स्नेह एवं आशीर्वाद ननकीराम कंवर एवं भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हुआ था और क्षेत्र की जनता इस बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जता रही है ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जी जान से जुटे हुए हैं, और विशेष रूप से रामपुर विधानसभा में यह कार्य अपनी पूर्णता की ओर है । उन्होंने आने वाले समय के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए भी प्रेरित किया ।

भाजपा के इस महत्त्वपूर्ण विधान सभा स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक जी के साथ साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर,भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, श्रीमती रेणुका राठिया, जिला संयोजक आई टी सेल नवदीप नंदा, अजय चंद्रा सोशल मीडिया जिला संयोजक, जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल, नटवर शर्मा, कुल सिंह कंवर, लक्ष्मी श्रीवास, भाजपा कुदमुरा मंडल महामंत्री हेमलाल झारिया, हरिश साहू, राजू प्रसाद गुप्ता, सहित समस्त शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक व रामपुर विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।।