कोण्डागांव । सोमवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 13 मई को जिले में नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिए जिला व सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में कोण्डागांव, विश्रामकक्ष में समस्त न्यायिक अधिकारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा करते हुए जिला कोण्डागांव समस्त न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सभी प्रकरणों को पक्षकारों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक प्रकरणों को निराकृत करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल व लोगों के लिए सुलभ बनाने पर चर्चा की गई। इस बैठक में अपर जिला न्यायाधीश (एफटीएससी) पॉस्को कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोना चैहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भूपेश कुमार बसंत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव अंबा शाह सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]