कलेक्टर जनदर्शन में तीन जरूरतमंदों को मिला श्रवण यंत्र

अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करने के दिए निर्देश

महासमुंद । कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में  आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी। इस दौरान 3 जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र मौके पर ही प्रदान किया गया। जनदर्शन में पहुंचे तीनों हितग्राहियों ने बताया कि उन्होंने श्रवण यंत्र की मांग के लिए आवेदन दिया था और आज कलेक्टर द्वारा श्रवण यंत्र प्राप्त हो गया। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

ग्राम रामखेड़ा के प्रीतम पटेल, ग्राम कौवाझर के खिलेश्वर यादव और ग्राम बिरकोनी के गंगाराम यादव को श्रवण यंत्र मिला। उन्होंने बताया कि अब उन्हें सुनने में परेशानी नहीं होगी और आसानी से इस समस्या का निदान होगा।

इसके अलावा अन्य आवेदनों को भी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में 49 आवेदकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]