भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती पर अखिल भारतीय सतनाम युवा कल्याण समिति ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

कोरबा, 15 अप्रैल । भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती के शुभ अवसर पर कोरबा जिला नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत घंटाघर ओपन थिएटर में स्थापित बाबा जी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष अखिल भारतीय सतनाम युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में सतनामी समाज ही नहीं अपितु सभी समाज के युवा साथी एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा बाबा जी को शत शत नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित साथ ही माला पहनाकर एवं धूप अगरबत्ती जलाकर उन्हें प्रणाम किया और उनके द्वारा की गई .

समाज हित में एवं देश हित में कार्य को याद किए साथ ही उनके द्वारा दी गई मानव समाज को संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी लिए बाबा साहब ने हमारे देश के समस्त निचले एवं शोषित वर्ग के समाज को संदेश दिया है शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो जिसका आज यही परिणाम है कि आज हम सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं उक्त कथन कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख मनीराम जांगड़े ने कही दोपहर 12:00 सभी समाज प्रमुख एवं युवा साथी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए और एक दूसरे बाबा साहेब की जयंती की बधाई दिए .

तत्पश्चात सभी उपस्थित साथियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा भी कराएं तत्पश्चात सभी साथी सर्व समाज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में शामिल हुए और रात्रि का लिंग मुख्य कार्यक्रम स्थल ने मुख्य आयोजन संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले में एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे सहित एडीजे भरतरी जी सहित अन्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री दिनेश कुर्रे दादू मनहर रवि खूटे नरेश टंडन संजय कुमार जांगड़े देव प्रसाद रत्नाकर सुनील पाटिल भुवनेश्वर कुर्रे डॉक्टर गोपाल कुर्रे नारायण लाल कुर्रे रंजीत कुमार जांगड़े राजेश कुमार मार्बल राजेश आदिले सुरेंद्र भारद्वाज विशाल राम जनजान गौतम लहरें राजेश लहरें रामप्रसाद मिरी हरीश जांगड़े उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]