Janjgir Crime : ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जांजगीर, 13 अप्रैल। जिले में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत पहली कार्यवाही की गई है। जिसमे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला 01 आरोपी जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान रॉयल्स एवं चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। आरोपी लक्ष्मीनारायण ऊर्फ राजू बंजारे निवासी बिरगहनी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/23 धारा 6.7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 12.04.23 को थाना जांजगीर को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बिरगहनी उर्फ राजू बंजारे जर्वे रोड के पास बैठकर राजस्थान रायल्स व चेन्नई सुपर किंग के क्रिकेट मैच में रूपया पैसा का दाव लगाकर आन लाईन सट्टा खिला रहा है जिस पर थाना जांजगीर स्टाफ द्वारा गवाहों को लेकर दबिश दिया गया। जहाँ लक्ष्मी नारायण उर्फ राजू बंजारे आन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते मिला जिसके कब्जे से नगदी रकम 950 रूपया एवं 01 नग मोबाईल रेडमी कीमती 8,000 हजार रूपया जप्त किया गया।

जिस पर आरोपी लक्ष्मी नारायण ऊर्फ राजू बंजारे उम्र 32 वर्ष निवासी बिरगहनी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/23 धारा 6.7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना जांजगीर स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]