राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने यह कहा है कि समस्त सोशल साइट्स के गु्रप एडमिन ध्यान रखें कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, साम्प्रदायिक सौहाद्र्र खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में विवाद बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज, पोस्ट, चित्रण या विडियो फैलाता है अथवा प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति को तत्काल गु्रप से हटा दें।
यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी, उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट, शेयर, फारवर्ड, कमेंट करता है, जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मीणा ने सभी से अपील है कि ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट, शेयर, फारवर्ड, कमेंट करने से बचें।
विवादित पोस्टों की सूचना हेतु पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 07744-286622 मोबाईल नम्बर-9479192199 या अपने क्षेत्र के थाना व पुलिस चौकी के इन नम्बरों पर सूचित करें। थाना कोतवाली- 9479192110, थाना लालबाग- 9479192114 थाना बसंतपुर- 9479192112, थाना सोमनी-9479192115, चौकी चिखली-9479192133, चौकी तुमड़ीबोड़- 9479191679, चौकी सुरगी- 9479191680, थाना डोंगरगांव- 9479192118, थाना डोंगरगढ़- 9479192111, थाना बागनदी- 9479192127, थाना छुरिया- 9479192128, थाना बोरतलाव- 9479192126, चौकी मोहारा- 9479191691, चौकी चिचोला- 9479192137, थाना घुमका- 9479192116, थाना गैंदाटोला- 9479192120 पर सूचना दे सकते हैं।
[metaslider id="347522"]