सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण से कोई भी परिवार न छूटे : कलेक्टर

बालोद । कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता वाले सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत जिले का कोई भी परिवार सर्वेक्षण कार्य से वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप जरूरतमंद लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी जिले के प्रत्येक परिवारों का अनिवार्य रूप से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के अंतर्गत प्राप्त कुल आवेदन एवं उनके निराकरण की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अब तक लगभग कुल 36 हजार आवेदनों के निराकरण होने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की।

इसके लिए उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु सभी विभागों द्वारा किए गए त्वरित एवं बेहतरीन प्रयासों की सराहना भी की। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनकर्ताओं को उनके आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से  उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शर्मा ने विभागवार प्राप्त कुल आवेदन एवं निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निराकरण हेतु शेष रह गए सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कर इसकी एंट्री भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा कि आवेदनों का निराकरण शतप्रतिशत गुणवत्तापूर्ण हो। बैठक में कलेक्टर ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 20 अपै्रल तक सर्वे कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में किए गए बेहतर कार्य की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी।

शर्मा ने बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के सत्यापन कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर से आवेदकोें के बैंक खाता सत्यापन कार्य के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने इस कार्य की बैंकवार समीक्षा करते हुए मौके पर उपस्थित शाखा प्रबंधकों से इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।

शर्मा ने जिले के सभी विकासखण्डों में निर्मित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उत्पादन कार्य की समीक्षा करते हुए मशीनों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने यहां पर उत्पादित सामग्रियों में गुणवत्ता के साथ किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में शीघ्र उत्पादन शुरू कराने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।

बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने शेष सभी लोगों का 20 अपै्रल तक अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। शर्मा ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उबला अण्डा खिलाने के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]