मुख्यमंत्री बघेल करेंगे 49 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
जगदलपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 13 अप्रैल को बस्तर जिले में प्रवास के दौरान 49 विकास कार्यों के लिए 128 करोड़ 99 लाख से अधिक राशि की सौगात देंगे। जिसमें 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री की ओर से 15 लोकार्पण कार्य में 03 करोड़ 76 लाख 93 हजार की लागत से 9 किलोमीटर सड़क गुडिया से पुलचा तक, 1 करोड़ 13 लाख 68 हजार की लागत से कोलियागुड़ा चौक से घोटिया तक 1.40 किमी सड़क निर्माण, 03 करोड़ 44 लाख 50 हजार की लागत सेग्राम पंचायत भोंड चौक से आड़ावाल मार्ग तक 2.50 किमी सड़क निर्माण, 18 करोड़ 92 लाख 52 हजार की लागत से दरभा विकासखंड के जेके नेगानार रोड से कांडकीरास तक 24 किमी सड़क निर्माण, 19 लाख 91 हजार की लागत से डिलमिली आयतुपारा रोड, 09 करोड़ 77 लाख 89 हजार की लागत से तोकापाल के मेटावाड़ा से राजूर मुसरीगुड़ा 12.09 किमी सड़क निर्माण, 05 करोड़ 30 लाख 54 हजार की लागत से बकावंड के बोरपदर सरपावंड से बेलपुट्टी 9.1 किमी सड़क निर्माण, 18 करोड़ 10 लाख 74 हजार की लागत से बकावण्ड के गारेंगा से चारागांव 23.93 किमी सड़क निर्माण, बास्तानार में 21 लाख 40 हजार की लागत से बोमरापारा से मुसापारा गरदा, 24 लाख 16 हजार की लागत धुरवारास कावानार में, 19 लाख 76 हजार की लागत जोगोपारा से जग्गाघर रोड़, जगदलपुर के बड़ेमुरमा से डिकरापारा में 27 लाख 37 हजार की लागत से, 17 लाख 07 हजार की लागत से बामनपारा से रंधारीरासपारा में स्लेब कलवर्ट के कार्य, 26 लाख 50 हजार की लागत से धान उपार्जन केंद्र में 500 मैट्रिक गोदाम सह चबुतरा निर्माण जगदलपुर के सरगीपाल और सोनारपाल में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल की ओर से 34 भूमिपूजन कार्य में विकासखण्ड जगदलपुर ने 91 लाख 06 हजार की लागत से धनपूंजी से टिकरीपदर तिरिया मार्ग 3 किमी, बकावंड में 08 करोड़ 56 लाख 54 हजार की लागत से बारदा से बेलपुटी पुल व पुलिया निमार्ण, 02 करोड़ 96 लाख 78 हजार की लागत सेे बस्तर के गुुनपुर-जाटनपाल-गुटीगुड़ा पारा में 2.80 किमी पुल-पुलियों के निर्माण, 01 करोड़ 25 लाख 19 हजार रुपए की लागत से विकासखंड लोहण्डीगुड़ा के बेलर चौक से सिरिसगुड़ा चौक तक सड़क निर्माण, 01 करोड़ 79 लाख 19 हजार की लागत से लोहण्डीगुड़ा में पारापुर से मुतनपाल तक 2 किमी सड़क निमार्ण कार्य, 1 करोड़ 04 लाख की लागत से जगदलपुर प्री. मैट्रिक आदिवासी बालक-कन्या छात्रावास में 04 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 52 लाख की लागत से करपावंड प्री. मैट्रिक आदिवासी बालक-कन्या छात्रावास में 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 52 लाख की लागत से लोहण्डीगुड़ा प्री. मे. आदिवासी बालक-कन्या छात्रावास में 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 52 लाख की लागत से बास्तानार प्री. मे. आदिवासी बालक-कन्या छात्रावास में 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 52 लाख की लागत से बस्तर प्री. मे. आदिवासी बालक-कन्या छात्रावास में 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 52 लाख की लागत से तोकापाल प्री. मे. आदिवासी बालक-कन्या छात्रावास में 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 52 लाख की लागत से दरभा प्री. मे. आदिवासी बालक-कन्या छात्रावास में 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 02 करोड़ 58 लाख 47 हजार की लागत से भानपुरी में अनुसूचित जनजाति कन्या क्रीड़ा परिसर भवन का निर्माण, बास्तानार 04 करोड़ 79 लाख 19 हजार की लागत से वहन से कोरांगली डोकाम मार्ग 8 किमी, लोहण्डीगुड़ा में 09 करोड़ 51 लाख 79 हजार रुपए की लागत से कोरलीं कारलाकोंटा घाटी मार्ग 15 किमी, 36 लाख 02 हजार रुपए की लागत से लोहण्डीगुड़ा में टाकरागुड़ा सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना बड़ाजी का निर्माण, 36 लाख 02 हजार रुपए की लागत से लोहण्डीगुड़ा में उसड़ीबेड़ा सामूहिक उद्वहन सिचंाई योजना कुम्हली का निर्माण कार्य, 43 लाख 15 हजार रुपए की लागत से धुरागांव सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना छिन्दगांव का निर्माण कार्य, 43 लाख 15 हजार रुपए की लागत से लोहण्डीगुड़ा में बड़ाजी 02 सामूहिक उद्वहन सिचंाई योजना बड़ाजी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा।
साथ ही 13 लाख जगदलपुर में बड़ेबादाम एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना, 11 लाख 57 हजार की लागत से जगदलपुर में छोटेबादाम एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना, 14 लाख 86 हजार रुपए की लागत से जगदलपुर में शासनकचोरा एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना, 24 लाख 13 हजार रुपए की लागत से जगदलपुर में अटपहरी सेमरा एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना, 40 लाख 99 हजार रुपए की लागत से जगदलपुर के मंगनपुर में रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना, 04 करोड़ 97 लाख 26 हजार रुपए की लागत से बास्तानार बड़ेकिलेपाल 01 में एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना, 04 करोड़ 44 लाख 21 हजार रुपए की लागत से बास्तानार बड़ेकिलेपाल 02 में एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना, 04 करोड़ 94 लाख 54 हजार रुपए की लागत से बास्तानार बडेकिलेपाल 03 में एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना, 71 लाख 18 हजार रुपए की लागत से जगदलपुर में डब्लूबीएम सड़क निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से नकटी सेमरा 1200 मी., 45 लाख 16 हजार रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य मेन रोड़ वीर गुण्डाधूर भूमि मानसिंग घर तक, 60 लाख रुपए की लागत से बस्तर में नगर पंचायत बस्तर से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, 60 लाख रुपए की लागत से बस्तर में ग्राम करंदोला में सामुदायिक भवन का निर्माण, नगर पालिक निगम की ओर से 63 लाख 08 हजार रुपए की लागत से जगदलपुर में वार्ड क्रमांक-39 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण, 19 लाख 54 हजार रुपए की लागत से सिटी ग्राउण्ड में चारदीवारी, ग्रिल व सम्पवले का निर्माण कार्य, पर्यटन विभाग की ओर से 09 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से लोहण्डीगुड़ा में चित्रकोट जलप्रपात लाईट व साउण्ड शो का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]