कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
अम्बिकापुर । साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्य शासन की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एएल ध्रुव भी उपस्थित रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के संबंध में सर्वे की प्रगति की समीक्षा की गई। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सर्वे का कार्य तेजी से जारी है। सभी एसडीएम को संबंधित अनुभागों में सर्वेक्षण कार्य की सतत् निगरानी के निर्देश दिए गए। इसी तरह बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन और प्रगति पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रवास पर की गई घोषणाओं की प्रगति, शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के सुचारू संचालन की जानकारी लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत परिजन को 4 लाख रूपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया और आदेश पत्र सौंपा गया। बता दें कि स्व. पारस राम रवतिया निवासी ग्राम तराजू, तहसील लखनपुर की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। जिसपर मृतक के निकटतम वारिस उनकी पत्नी चन्द्रिका रवतिया को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित (3) के तहत आबंटन की प्रत्याशा में चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही ग्राम टीरंग की हितग्राही श्रीमती सरोज को राशनकार्ड का वितरण किया गया।
[metaslider id="347522"]