पदयात्रियों को शरबत भी पिलाया
रायपुर । सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव और कार्यालय प्रभारी गोवर्धन झंवर ने बताया कि रविवार को ‘मोर संग चलव’ जनसंपर्क पदयात्रा के छठवें चरण की शुरुआत हुई। सुबह 8 बजे दूधाधारी मंदिर में मठ के महंत राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राम सुंदर दास से आशीर्वाद लिया गया और उसके पश्चात बालाजी महाराज हनुमान महाराज की पूजा अर्चना कर जनसंपर्क पदयात्रा ‘मोर संग चलव’ की शुरुआत की गई।
बता दें कि यह पदयात्रा 5 मार्च से शुरू की गई है। दूधाधारी मंदिर से यात्रा ढोल बाजे के साथ मठपारा वार्ड के घर-घर गली में गई। इस क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा ने अपने निवास के समक्ष सभी पद यात्रियों की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सभी पद यात्रियों को शरबत भी पिलाया। उन्होंने समिति से जुड़ने की इच्छा जाहिर की और समिति के जो मुख्य प्रस्तावित कार्य हैं जैसे स्वर्ग रथ वाहन, एंबुलेंस, बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था, व्हीलचेयर, पेशेंट बेड आदि की व्यवस्था में सहयोग देने की बात कही।
पदयात्रा के माध्यम से नालियों में कचरा नहीं फेंकने, सरजू बांधा तालाब और श्मशान घाट में कचरा नहीं फेंकने ,,युवाओं को नशे से दूर रहने ,,सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने, श्मशान घाट में बने हुए मृतकों के कच्चे पक्के मठ पर मल मूत्र का त्याग नहीं करने की अपील को लेकर की जा रही है।
पदयात्रा बजरंग चौक मठपारा के पास पहुंची जहां पर आम नागरिकों ने श्रीफल और पुष्प वर्षा कर अच्छे कार्य उद्देश्य की प्रशंसा करते हुए स्वागत किया। स्वागत करने वालों में उमेश गोस्वामी, महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद सविता वर्मा ,गीता ठाकुर, गीता वर्मा, ममता नायक, राजकुमारी साहू ,ममता शर्मा, गौरी यदु ,भगत सिंह यादव , प्रमिला ठाकुर ,छाया घोष, गणेश ,सीता, मीनाक्षी गोयल ,राजेश अग्रवाल ,हाजी अली ,प्रशांत पांडे ,उमेश गिरी गोस्वामी ,रमेश गिरी गोस्वामी ,पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह यादव,संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।।
जनसंपर्क पदयात्रा में राजेश सिंह ठाकुर ,ललित मिश्रा ,संजय चंद्राकर,रतन जैन,हरिराम सेन, धन्नू लाल देवांगन, विजय पाल , सुशील इंचुलकर,मीना यादव, श्रीमती कविता,यादव,योगेश चौहान, रुपा यादव, रीना ठाकुर ,गायत्री साहू ,अंजलि यादव, गोवर्धन झंवर,राजू यादव ,रोहित यादव, राजवीर यादव , प्रमुख रुप से पद यात्री रहे।