कोरबा,10 अप्रैल। जिले के गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल के डिपो से डीजल और पट्रोल का परिवहन आज बंद किया गया है। जिससे इंडियन ऑयल टैंकर के चालक परिचालक ने डिपो के बाहर वाहन खड़ा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिससे डिपो के बाहर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
हड़ताली टैंकर चालकों का आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालको द्वारा उनके साथ गाली गलौज जाती है.पेट्रोल पंप में खाली करने में जानबूझ कर लेटलतीफी की जाती है।
चालको ने छग के आधा दर्जन से अधिक पेट्रोलपम्प संचालक अकलतरा डी.एल फ्यूल,ईश्वर फ्यूल बिलासपुर, शिवा फ्यूल पत्थलगांव काजू बाड़ी, शिवम फ्यूल प्रतापपुर, श्रेष्ठता फ्यूल सूरजपुर, माँ फ्यूल बलौदाबाजार, कमला फ्यूल जशपुर, दिव्या साई फ्यूल उरगा, बाबला फ्यूल बिलासपुर , आयरन फ्यूल बलौदा , प्योर पेट्रोलियम बमहिंदीह, अहमद पेट्रोलियम बैकुंठपुर के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं। चालको की मांग है कि जब तक पेट्रोल पंप संचालको द्वारा सार्वजनिक माफी नही मांगी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।