Kondagaon News : गुम बालक को Police तमिलनाडु से ढूंढ कर लाई, गुम बालक के मिलने से परिजन हुए खुश

कोंडागांव, 09 अप्रैल । दिनांक 13.02.2023 को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई प्रकाष कोरार्म मई माह 2022 में करीबन 07-08 बजे शाम रात्रि घर से बिना बताये कही चला गया है, जिसका आसपास व समस्त रिष्तेदारों में पता किये कही पता नही चला। छोटा भाई प्रकाष कोरार्म को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसला भगाकर ले गया है कि रिपोटर् पर थाना बड़े डोंगर में अपराध क्र0 05/2023 धारा 363 भादवि . पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भापुसे.) के आदेश से एडीशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर पता तलाष किया जा रहा था।

उक्त गुम बालक का तमिलनाडु में होने पता चलने से थाना बडे़डोंगर से विषेष टीम रवाना की गैर। टीम द्धारा जिला नमाक्कल राज्य तमिलनाडु से गुम बालक प्रकाष कोरार्म को सकुशल दस्तयाब दिनांक 08.04.23 को परिजनो के सुपुर्द किया गया । अपहृत बालक को अपने बीच पाकर परिजनों में खुषी का महौल है। गुम बालक के परिजनों ने कोंडागांव पुलिस का आभार व्यक्त किया।

संपूर्ण कायर्वाही में थाना प्रभारी बड़ेडोंगर निरीक्षक ओंकार दीवान, सहायक उप निरीक्षक सुदर्शन मजुमदार, आरक्षक चंदन यादव एवं हीरा नेताम का कार्य सराहनीय रहा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]