दंतेवाड़ा । इक्थ्योसिस हिस्ट्रिक्स यानी ट्री मेन सिंड्रोम (Tree Man Syndrome) इस असाध्य बीमारी से पीड़ित जिला दंतेवाड़ा के गीदम ब्लाक की रहने वाली जागेश्वरी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया। वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने इंटरनेट मीडिया पर जागेश्वरी के लिए पोस्ट किया है। बता दें इससे पहले बालीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट किया था। इसके बाद नईदुनिया लगातार बच्ची की खबर को प्रकाशित कर रहा रहा है, जिसका असर भी अब दिखने लगा है।
अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में भी इस बच्ची की बीमारी आई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा हुआ है, दंतेवाड़ा की बच्ची जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है, बिटिया राजेश्वरी का उपचार शुरू हो गया है। जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी। पिता के नहीं होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। हम सब बिटिया के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।
सोनू सूद ने किया था ट्वीट
सोनू सूद ने इस युवती की बीमारी को लेकर ट्वीट किया था और उन्होंने ट्वीट कर कहा था- चलिए कोशिश करते हैं ऊपर वाला है ना।
बता दें इससे पहले सोमवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में स्वास्थ विभाग की टीम गीदम पहुंची थी। जिसके बाद जागेश्वरी के ग्राम कौरगांव पहुंचकर उसे एंबुलेंस के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। जागेश्वरी के साथ दंतेवाड़ा से स्वास्थ विभाग का दल भी भेजा गया है, जो जागेश्वरी के साथ वहां रहकर उसका बेहतर उपचार एवं देखरेख करेगा। जागेश्वरी के इलाज के लिए समस्त आवश्यक खर्च स्वास्थ विभाग के द्वारा किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]