जांजगीर चांपा, 26 नवंबर (वेदांत समाचार)। जिले के बलौदा तहसील अंतर्गत चारपारा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र, छात्राएं स्टाफ और जनपद सदस्य व सभापति गंगोत्री कंवर आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर मौजूद रहे।
संविधान दिवस के मौके पर सभी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बच्चों को भारतीय संविधान के महत्व के बारे में जानकारी दी। ज्ञात हो कि 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। कार्यक्रम में आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर ने छात्रों और स्टाफ को मूल अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को संविधान के प्रति सम्मान और देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। साथ ही, सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी।
प्रधान पाठक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन ने स्कूली बच्चों को संविधान के महत्व को बताते हुए जागरूक किया। इसके साथ ही आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर के पुत्री सुश्री मिताक्षी कंवर के दसवां जन्म दिवस को लेकर स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टाई और बेल्ट का वितरण किया गया। इस अवसर पर आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर, जनपद सदस्य व सभापति श्रीमती गंगोत्री कंवर, संगठित पत्रकार संघ सदस्य श्रीमती सरस्वती अनंत, प्रधान पाठक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, शिक्षक पुनिदास महंत, गणेश कुर्रे, रविशंकर विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ सदस्य जय प्रकाश धिरही स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]