KORBA : वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) कोरबा क्षेत्र, SECL द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का किया गया आयोजन

कोरबा, 07 अप्रैल । वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) कोरबा क्षेत्र, एसईसीएल द्वारा दिनाक 6.4.23 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय तिवारी, महाप्रबंधक (संचा), संजय कुमार शिन्दे (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक) के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में है और जिस हौसले के साथ वे अपने कार्यों को निभाती हैं वह प्रशंसनीय है । एक संक्षिप्त video के माध्यम से कोरबा क्षेत्र मे कार्यरत महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियो की भूमिका को दर्शाया गया । तत्पश्चात मुख्य वक्ताओ द्वारा विभिन्न विषयो पर चर्चा का दौर रहा जिसे presentation के माध्यम से बखूबी समझाया गया।

1) श्रीमती सीमा अरोड़ा (क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी ) – स्वास्थ्य और स्वच्छता मे महिलाओ की स्थिति और जीवन उपयोगी जानकारी
2) श्रीमती मीनू सिंह (आकाशवाणी उद्घोषिका) लैंगिक असमानता और कामकाजी महिलाओ मे तनाव
3) श्रीमती विभा शुक्ला (प्रोफ़ेसर) – महिला सम्मान और नारी के बदलते स्वरूप

इस के पश्चात नारी In साड़ी प्रतियोगिता के माध्यम से “कोल सेक्टर के द्वारा क्या मिला और क्या सीखा” विषय पर विचार अभिव्यक्ति मे महिलाओ ने बढ़ चढ कर भाग लिया । कार्यक्रम के अगले चरण मे देश के विभिन राज्यो की संस्कृति को नृत्य कला के माध्यम से दिखाया गया जिस मे प्रमुख थे – सूआ नृत्य, मराठी नृत्य तथा घूमर नृत्य ।

गीत सन्गीत के बाद नाट्क के माध्यम से समाज मे अच्छे संस्कार के द्वारा परिवार को जोड़े रखने मे महिलाओ की भूमिका को बखूबी दर्शाया गया । अंत मे प्रतियोगिता के सफ़ल प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया | इस कार्यक्रम में कोरबा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 200 महिलाओं की सराहनीय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का मंच संचालन वीप्स कोरबा क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती माधुरी मड्के तथा धन्यवाद ज्ञापन, सचिव – श्रीमती किरण डहंगा ने किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]