Janjgir Crime News : सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को Champa Police ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा, 4 अप्रैल। जिले की चांपा पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से सोने के जेवर 87 ग्राम एवं चांदी के पायल 330 ग्राम कुल किमती 535000/-रूपये एवं चोरी के पैसो से क्रय किया गया एक्टिवा स्कूटी 01 नग किमती करीबन 100000/-रू जुमला किमती 6,35000/-रू जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी राधेलाल बरेठ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.03.2023 को प्रार्थी राधेलाल बरेठ उम्र 40 वर्ष साकिन खोखरा थाना जांजगीर हाल मुकाम सिवनी थाना चॉपा द्वारा थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.03.2023 को शाम करीबन 07.30 बजे प्रार्थी घर में ताला लगा कर खाना खानें ढ़ाबा गया था एवं इसकी पत्नी बच्चों के साथ चॉपा गई थी कि उसी दौरान शाम करीबन 07.30 बजे से 10.30 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर के अलमारी एवं तिजोरी में रखें सोंनें के एक नग रानी हार,एक नग सोनें का हार,एक नग सोनें का चैन वाला लटकन,एक सोनें का फर वाला माला,तीन नग सोनें का सिक्का,एक जोड़ी चॉदी का पायल,कुल किमती करीबन 75000रूपये एवं नगदी 150000 रूपये को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चॉपा में अप.क्र.162/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी महेश बरेठ उम्र 23 वर्ष साकिन रानीपारा सिवनी चॉपा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करनें पर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से सोने के जेवर एवं सोने के सिक्का वजनी 87 ग्राम तथा चांदी के पायल 330 ग्राम कुल किमती 535000/-रूपये एवं चोरी के पैसो से क्रय किया गया एक्टिवा स्कूटी 01 नग किमती करीबन 100000/-रू जुमला किमती 6,35000/-रू को जप्त कर आरोपी को दिनांक 03.04.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, सउनि बी0एस लकड़ा, प्र.आर. प्रकाश चंद राठौर, आर. रोहित कहरा, माखन साहू, ईश्वरी राठौर थाना चांपा का विशेष योगदान रहा।