बद्री नारायण मीणा और इम्तियाज खान के ऑलराउंड प्रदर्शन से बिलासपुर सीनियर मजबूत स्थिति में (सीनियर इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता प्लेट ग्रुप 2023-24)


विनीत चौहान, बिलासपुर,2अप्रैल।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के आदेश अनुसार बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सीनियर इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता प्लेट ग्रुप का आयोजन किया जा रहा है।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि इसके अंतर्गत पहला तीन दिवसीय मैच जो कि बिलासपुर विरुद्ध रायगढ़ के बीच खेला जा रहा है जिसका पहला दिन पानी के कारण बाधित रहा। आज मैच के दूसरे दिन रायगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया एवं बिलासपुर को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया जिसमें बिलासपुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 237 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें बद्री नारायण मीणा और इम्तियाज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 और 59 रन बनाएं एवं सुयश वस्त्रकार ने 37,अनुराग मिश्रा ने 20 योगदान दिया। रायगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन चौहान ने 5 विकेट एवं सक्षम चौबे ने चार विकेट लिए इसके पश्चात रायगढ़ बैटिंग करने उतरी उसकी पहली पारी बिलासपुर की शानदार गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई खेल समाप्त होने तक रायगढ़ के 21 रन पर 4 विकेट गिर गए थे बिलासपुर की ओर से बद्री नारायण मीणा, इम्तियाज खान और शहनवाज हुसैन ने एक एक विकेट प्राप्त किए। इस प्रकार इस मैच में बिलासपुर ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कल मैच का तीसरा एवं अंतिम दिन है आज के मैच के अंपायर राणा प्रताप और जिगर बावरिया ,रणजी टीम के चीफ सेलेक्टर हरविंदर पल आब्जर्वर अकरम खान स्कोरर जाकिर खान थे। मैच के दौरान छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ,अनुराग बाजपाई देवेन्द्र सिंह,आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला,सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, ओ पी यादव, दिलीप सिंह, आशीष शुक्ला, टीम के कोच फिरोज अली, सैलेष सैमुएल, डॉक्टर आर डी पाठक, कमल चड्डा , रविशंकर चड्डा , शेख अल्फाज, सोनल वैष्णव एवम अन्य क्रिकेटर लोग उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]