BCCI Annual Contracts : रविंद्र जडेजा को A+ कैटेगिरी का कॉन्ट्रैक्ट, KL Rahul का डिमोशन

BCCI Annual Contracts : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने इंटरनेशनल क्रिकेटरों के साथ सालाना अनुबंध की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने इस बार भी 4 कैटिगिरी बनाई है, जिसमें ए+, ए, बी और सी ग्रेड शामिल हैं. इस बार सबसे ज्यादा फायदा रविंद्र जडेजा को मिला है, उन्हें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ ए+ कैटिगिरी में रखा गया है. ए+ कैटिगिरी के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. वहीं, ए ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सालाना, बी ग्रेड में 3 करोड़ रुपया सालाना और सी ग्रेड के अनुबंध में 1 करोड़ रुपये सालाना की धनराशि मिलती है. 

बीसीसीआई ने 26 खिलाड़ियों के साथ किया अनुबंध

बीसीसीआई ( Board of Control for Cricket in India ) ने साल 2022-2023 के लिए सालाना अनुबंधों में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी है. जिसमें ए+ कैटिगिरी में 4 खिलाड़ी और ए कैटिगिरी में 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. ए कैटिगिरी में हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, रिषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह दी गई है. इसमें अक्षर पटेल और हार्दिंक को क्रमश: बी और सी ग्रेड से ए ग्रेड में शामिल किया गया है. वहीं, बी ग्रेड में 6 खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को जगह मिली है. के एल राहुल को जहां डिमोट किया गया है, वहीं, शुभमन गिल और सूर्यकुमार को प्रमोशन मिला है. 

इनकी हुई छुट्टी, इन्हें मिला ग्रेड सी

बीसीसीआई ने इस साल के अनुबंध से आंजिक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, हनुमा बिहारी, मयंक अग्रवाल, रिद्धिमान साहा और दीपक चाहर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. संजू सैमसन को पहली बार अनुबंध लिस्ट में शामिल किया गया है. उन्हें सी ग्रेड में रखा गया है. इसके अलावा उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दूल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और केएस भरत को ग्रेड सी में रखा गया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]