30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर,26 मार्च । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भापुसे) द्वारा बिलासपुर जिले में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान निजात चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में सकरी पुलिस को ग्राम कोड़ापुरी में 01 आरोपी के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त करने में सफलता मिली है। 25.मार्च को सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोड़ापुरी का अनुज साहू अपने घर के सामने आंगन में डिब्बा में बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब रखा है।सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल (भापुसे) के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में सकरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर आरोपी अनुज साहू पिता सीताराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोड़ापुरी थाना सकरी के कब्जे से 02 नग पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बा में भरा कुल 30 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्ठी शराब कीमती करीबन 3000 रुपये को गवाहो के समक्ष विधिवत जब्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी उनि सागर पाठक,प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,आरक्षक सुमंत कश्यप,अमित पोरते,पुनीत नेताम महिला आरक्षक सुनीता ध्रुवे का सराहनीय योगदान रहा।