मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का किया शुभारंभ

मोहला । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने शनिवार को  मुंगेली जिले के ग्राम सरगांव में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अंतर्गत अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कौडूटोला एवं मानपुर विकासखंड के ग्राम सरखेड़ा सहित जिले के कुल 6 रीपा का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजनांतर्गत जिले के 2478 पशुपालकों, गौठान समितियों एवं महिला स्वसहायता समूह को 8 लाख 92 हजार 27 रूपए एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 3156 हितग्राहियों को 94 लाख 68 हजार रूपए तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 36 हजार 955 किसानों को चौथी किश्त 31 करोड़ 68 लाख 45 हजार रूपए की राशि बैंक खाते में अंतरित की।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के साथ ही सरकार किसान हितैषी है। रीपा के प्रारंभ होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी और विकास को गति मिलेगी। जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य  संजय जैन कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान खरीदी को बढ़ावा देते हुए अद्वितीय भेंट 15 क्विंटल से दायरा बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय लिया गया और किसानों को 2 हजार 800 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगा जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कड़ी होगी।

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनने से ग्रामीण महिलाएं जुडेंगी और आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी। जो महिला काम करना चाहते हैं अब उनके लिए शासन द्वारा शेड बनाकर पूरी तैयारी के साथ दिया जा रहा है। ऐसे महिला समूह जो लघु उद्योग चलाना चाहती हैं उन्हें बैंक द्वारा आर्थिक मदद मिलेगी और शासन सभी तरह से मदद करेगी।

कलेक्टर  एस जयवर्धन ने कहा कि पुराने समय में गांव आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी होते थे। गांव एक सेटअप की तरह है। जितनी भी आर्थिक सामाजिक गतिविधियां है उनकी मूल कड़ी गांव है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने ग्राम सुराज की संकल्पना की थी। उसी का एक स्वरूप रूरल इंडस्ट्रियल पार्क है।

जिसके अंतर्गत हमारे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। इस योजना से जिले को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत कुमारी बाई जुरेशिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष  रितेश मेश्राम, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ  दिलीप कुर्रे, एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, सरपंच कौडुटोला  परमिला बाई नेताम सहित महिला समूह, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि रीपा अंतर्गत अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कोडूटोला में बोरी छपाई, सिलाई कार्य प्रारंभ की गई एवं ग्राम सिंघाभेड़ी में दोना पत्तल एवं कारपेंटर कार्य की गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी।

इसी तरह मोहला विकासखंड के ग्राम नाडेकल में मसाला यूनिट, वेल्डिंग कार्य प्रारंभ किया गया एवं ग्राम झरन में कारपेंटर व बेल मेटल कार्य होंगे, मानपुर विकासखंड के ग्राम सरखेड़ा में दोना पत्तल व चैन वायर फेंसिंग एवं ग्राम भर्रीटोला में मिट्टी के बर्तन, वाटर फिल्टर प्लांट व पापड़ निर्माण कार्य की गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी।