मुख्यमंत्री 25 को करेंगे रीपा का शुभारंभ, कलेक्टर ने किया तैयारी का निरीक्षण

कवर्धा। मुख्यमंत्री बघेल 25 मार्च को शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा रीपा के शुभारंभ के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बुधवार को जिले में रीपा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। साथ में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

कलेक्टर महोबे ने जिले में निर्माण हो रहे सभी रीपा के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को पूरा कराने के अलावा अन्य सभी तैयारियों को 25 मार्च के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिले में रीपा का शुभारंभ ग्राम मजगांव के ग्रामीण औद्योगिक पार्क से किया जाएगा। इसके लिए वहां पूरी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मशीन इंस्टालेशन और अन्य शेष कार्यों को अतरिक्त श्रमिक लगाकर पूरा करें। उन्होंने रीपा में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, ड्रैनेज, वर्किग शेड, पहुंचमार्ग सहित प्रवेश द्वार की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रीपा के अंतर्गत बनाए गए सभी शेड को गोबर पेंट से पुताई करें। वही सभी शेड नंबरिंग नाम लिखा हुआ सुसज्जित होना चाहिए।  

कलेक्टर महोबे ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके कार्यों सहित प्रशिक्षण की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि प्रशिक्षण दिया गया है। मशीन इंस्टालेशन के बाद कार्य प्रारम्भ करेंगे। कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामाग्री का विक्रय के लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग का प्लान तैयार करने तथा सामग्री के विक्रय के लिए प्रशिक्षण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने रीपा की चारों तरफ छायादार और फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में 2-2 सहित जिले में कुल 8 महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 25 मार्च को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का एक साथ वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा। उन्हांनें बताया कि सुरजपुरा जंगल, रणवीरपुर, सिल्हाटी, दलदली, कांपादाह, भुवालपुर, मंजगावं और दशरंगपुर में रीपा का निर्माण किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना ’महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना’ के शुभारंभ किया था। है। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखण्ड में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे है। प्रदेश में गौठनों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जा रहे है। प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में 2 रीपा स्थापित किए जा रहे है।

रूरल इंडट्रीयल पार्क का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना है एवं स्थानीय परिदृष्य के अनुरूप कच्चे माल के स्त्रोत एवं मार्केटिंग विकसित करते हुए ग्रामीण जनता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत ग्राम के महिला स्व-सहायता समूहों को शेड उपलब्ध कराना, रोजगार प्रारंभ करने आवश्यक उपकरण तथा भूमि व अन्य सहयोग उपलब्ध कराया गया है। साथ ही निजी व्यवसायियों को कार्य करने के लिए भूमि उपलब्ध कराया गया, जिसमें शेष व्यवस्था निजी व्यवसायियों द्वारा स्वयं किया जाएगा।



जिले के रीपा में इन गतिविधियों का होगा संचालन


जिले में प्रारंभिक चरण में विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम सुरजपुरा जंगल रीपा में चिप्स एवं नमकीन यूनिट, फ्लोर मशीन, बेसन निर्माण यूनिट, दाल मिल, पपीता प्रोसेसिंग यूनिट गतिविधियां प्रारंभ की जा रही है। इसी प्रकार रणवीरपुर रीपा में सेनेटरी नेपकीन निर्माण, आचार एवं पापड़, स्क्रीन प्रिटिंग इकाई, मशाला निर्माण, दाल मिल, गोबर पेंट, कैण्डीबार गतिविधियां, बोड़ला विकासखंड के ग्राम सिल्हाटी में बेकरी एवं स्वीट यूनिट, फ्लैक्स एवं प्रिंटीग, गोबर पेंट, दोना पत्तल गतिविधियां, ग्राम दलदलर रीपा में कोदो-कुटकी प्रोसेसिंग यूनिट, सरसो एवं रामतिल ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट, नमकीन एवं मक्का आधारित उत्पाद, सोलर ड्रायर गतिविधियां, विकासखंड पंडरिया के ग्राम कांपादाह में सोलर ड्रायर, पेपर कप निर्माण, प्लास्टिक एवं जूट बोरा सिलाई, पशुओं का चारा, ग्राम भुवालपुर रीपा में गुड पावडर निर्माण, चिक्की बार, गुड बाइट्स, देशी खाण्ड और कवर्धा विकासखंड के ग्राम मंजगांव में फ्लाई एस ब्रिक्स, वाटर प्लांट एवं आईस फैक्ट्री, पेपर कप एवं डिसपोजल निर्माण और ग्राम दशंरगपुर रीपा में फ्लाई एस ब्रिक्स, फेब्रिकेशन, राईस वैल्यू ऐडिसन सामाग्री गतिविधियां संचालित की जाएगी।