शिविर में 1342 आवदेनों का हुआ त्वरित निराकरण
जांजगीर-चांपा 22 मार्च । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशानिर्देशन में जिले के तहसीलों में वृहद स्तर पर राजस्व शिविर का आयोजन कर विभिन्न लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज तहसील सारागाव, जांजगीर, अकलतरा, बम्हनीडीह, चांपा, बलौदा, पामगढ़ और नवागढ़ तहसील में वृहद राजस्व शिविर आयोजित किया गया। शिविर में राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित समस्त राजस्व अमला उपस्थित होकर आमजनों से प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करने का प्रयास कर रहें है। शिविर के माध्यम से जिले के लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहें हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील सारागांव में 278 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 270 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इसी प्रकार तहसील बम्हनीडीह में 57 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 57 आवेदन निराकृत, पामगढ़ तहसील 287 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 204 आवेदन निराकृत, बलौदा तहसील में 252 प्राप्त हुए जिनमें से 242 आवेदन निराकृत, तहसील अकलतरा में 42 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 40 आवेदन निराकृत, नवागढ़ तहसील में 190 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 180 आवेदन निराकृत, जांजगीर तहसील में 251 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 114 आवेदन निराकृत और तहसील चांपा में 254 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 235 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इस प्रकार कुल 1611 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 1342 आवदेनों का त्वरित निराकरण किया गया। कलेक्टर ने शेष लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
[metaslider id="347522"]