IPS Dipka में नवरात्रि के उपलक्ष्य में हुआ माँ दुर्गा के 9 रुपों का पूजन

माँ दुर्गा की पूजा करने से भक्तों के अंदरूनी व्यवहारिक ज्ञान को विकसित करने के लिए उनका आशीर्वाद मिलता है-डॉ. संजय गुप्ता।

कोरबा, 22 मार्च । यह तो सर्वविदित है कि प्रत्येक त्योहार हमारे जीवन में खुशी और उल्लास लेकर आता है । प्रत्येक त्योहार मनाने के पीछे कोई न कोई धार्मिक आस्था जुड़ी होती है । यदि हम बात करें नवरात्रि के पावन पर्व का तो यहाँ बताना आवश्यक हो जाता है कि हिंदु धर्म में केवल नवरात्रि पर्व ही ऐसा है जिसमें भक्तगण एवं उपासक सहित पूरे समुदाय के लोग पूरे नौ दिनों तक माँ दुर्गा की आराधना करते हैं यही नहीं पूजा आराधना के साथ ही प्रतिदिन माँ दुर्गा का स्वागत नृत्य करके एवं गाकर भी करते हैं । चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा की आरती एवं पूजन तथा उपवास का अपना विशेष महत्व व स्थान है।

इस पर्व में मौसम में कई प्रकार के विशेष परिवर्तन हमें देखने को मिलते हैं। प्रकृति अपने पूरे शबाब में होती है।वसंत ऋतु में प्रकुति की सुंदरता दंखते ही बनती है।और यही माँ दुर्गा के स्वागत में प्रकृति का आकर्षक तोहफा होता है।हिन्दु समुदाय इसी दिन को हिन्दु नववर्ष के रुप में मनाते हैं। लगभग सभी समुदाय के लोग इस पर्व में शिरकत करते हैं और उल्लास के साथ माँ दुर्गा के पूजन एवं स्तुति का आनंद लेते हैं । रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में दृश्य देखते ही बनता है ।


यही माहौल इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में भी देखने को मिला । विद्यालय में माँ दुर्गा के 9 रुपों की जीवंत झाँकी का प्राचार्य महोदय सहित सभी स्टॉफ ने पूजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती सोमा सरकार ने मंच पर माँ दुर्गा के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करने हेतु विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता को आमंत्रित किया, तत्पश्चात विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा भी क्रमशः माँ दुर्गा के सभी रुपों का पूजन किया गया । विद्यार्थियों ने पूरे हर्ष और उल्लास के साथ इस पूजन में श्रद्धा भाव से शिरकत किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्री-प्रायमरी स्टॉफ एवं श्रीमती सोमा सरकार (शैक्षणिक प्रभारी) का विशेष सहयोग रहा । पूरा विद्यालय माँ दुर्गा के स्वागत में विद्यार्थियों के साथ-साथ भक्तिमय एवं संगीतमय हो गया था । रंग-बिरंगे परिधानों में विद्यार्थी बहुत ही आकर्षक लग रहे थे । यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने में विद्यालय की शैक्षणिक सह अनुशासन प्रभारी श्रीमती सोमा सरकार का भी भरपूर योगदान रहा ।


विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि नवरात्रि पर्व माँ दुर्गा या शक्ति स्वरूपा की उपासना का पर्व है । इस पर्व का बेसब्री से इंतजार हर कोई करता है । हर कोई अपने-अपने तरीके से माँ का स्वागत करता है । माँ दुर्गा की उपासना कर हम शक्ति का आहावन करते हैं । यह उत्सव हमारे जीवन में विकारों का शमन करता है । नवरात्रि हमारे जीवन में सकारात्मकता का संचार करता है । यह पर्व काम, क्रोध, मद, मोह, लोभ पर विजय पाने का संदेश देता है ।