छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि बनी डीएसपी, इन्होने दी बधाई

रायपुर । बर्मिघम में आयोजित कामनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल जीतने वाली छत्तीसगढ़ की दुर्ग निवासी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप को विधानसभा में कैबिनेट की बैठक में डीएसपी बनाया गया।

आल इंडिया बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ के महासचिव एवं यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा समेत ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी देवेंद्र यादव उपाध्यक्ष, विनोद चंद्राकर उपाध्यक्ष, विजय अग्रवाल उपाध्यक्ष, गजराज पागरिया उपाध्यक्ष सहित अन्य ने आकर्षि कश्यप को बधाई दी है।

वहीं यूनियन क्लब और ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा यूनियन क्लब में मीटिंग की जाएगी और खेल विकास एवं खिलाड़ियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए लगातार काम करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस सराहनीय निर्णय पर उनका आभार प्रकट किया जाएगा।

दुर्ग की रहने वाली आकर्षि आज देश में बैडमिंटन की नंबर वन खिलाड़ी है। महज नौ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू किया वो जब-जब हाथों में रैकेट लेकर बैडमिंटन कोर्ट में उतरती तब नया पड़ाव की ओर आगे बढ़ती चली गई।

आकर्षि की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 43वें नंबर की रैंकिंग है। आकर्षी ने बीएआइ के महासचिव संजय मिश्रा से ही प्रशिक्षण लिया था और यूनियन क्लब में ही खेल कर प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी।
बता दें कि आकर्षि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन खेलते हुए बैडमिंटन के सभी वर्ग की नेशनल चैंपियन रही हैं। उन्होंने अंडर-13, 15, 17, 19 में गोल्ड मेडल और सीनियर नेशनल में भी पदक हासिल किया है।

वह एशियन जूनियर और वर्ल्ड जूनियर में भी टीम इंडिया की सदस्य रही हैं।

इसके अलावा आकर्षि कश्यप खेलो इंडिया में भी विजेता रही हैं और इंडोनेशिया एशियन गेम्स 2018 में भारतीय बैडमिंटन दल की सदस्य भी रही हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]