Janjgir News : कलेक्टर ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्र, स्कूल, स्वामी आत्मानंद विद्यालय और अमृत सरोवर के कार्य का किया निरीक्षण

मतदान केंद्रों में सुव्यवस्थित रैंप, शौचालय, बिजली और पेयजल की सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

जांजगीर चांपा 22 मार्च । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों सहित स्कूल, स्वामी आत्मानंद विद्यालय और अमृत सरोवर के कार्य का सुबह 9 बजे से औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में सभी संबंधित अधिकारियों को समय रहते सुव्यवस्थित रैंप, शौचालय, बिजली और पेयजल की सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने आज खोखरा के मतदान केंद्र क्रमांक 109, 110 और 111, कुटरा के मतदान केंद्र क्रमांक 121 और 122, पामगढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 53 और 54 का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को सभी आधारभूत व्यवस्थाए सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम खोखरा के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित प्राचार्य को स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार से पानी जमाव न हो पाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने तथा स्कूल के मैदान का आवश्यकतानुसार समतलीकरण भी कराये जाने कहा। उन्होंने विद्यालय परिसर के शौचालयों के साफ-सफाई और रखरखाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए शौचालयों की व्यवस्था सुधारते हुए जल्द से जल्द उचित उपयोगिता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम कुटरा, कुटराबोड़ और स्वामी आत्मनंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम केसला में निर्माणाधीन अमृत सरोवर के कार्य का स्थल निरीक्षण किया तथा अब तक किये गये कार्य की जानकारी लेते हुए अमृत सरोवर के कार्याें को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सरपंच से ग्राम पंचायत क्षेत्र में किये जा रहे अन्य कार्याें की जानकारी लेते हुए कुआं निर्माण कार्य कराये जाने सहित गांव के विकास के लिए बेहतर कार्य करने कहा। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंड़ावी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

मलखम्भ के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने कलेक्टर के सामने दी मनमोहक प्रस्तुती –

आज कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कुटराबोड़ में मलखम्भ का अभ्यास कर रहे प्रतिभावान बच्चों के वर्तमान मलखम्भ प्रागंण का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने बच्चों के प्रतिभा को और निखारने के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय सहित सुविधायुक्त मलखम्भ प्रागंण निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों ने कलेक्टर को मलखम्भ की मनमोहक प्रस्तुत भी दी। कलेक्टर ने मलखम्भ का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें बच्चों के अध्ययनरत स्कूल और कक्षा की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी को आगामी सत्र में इन बच्चों का आत्मानंद विद्यालय में दाखिला कराये जाने कहा। कलेक्टर ने बच्चों के वर्तमान अभ्यास स्थल के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश –

निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुटराबोड़ के निरीक्षण पर पहंुची तब वहां दो शिक्षक श्री महावीर टंडन और श्री अजय के अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्कूल में उपस्थित सरपंच तथा प्रधान पाठक को स्कूल के शौचालय तथा साफ – सफाई कार्य को सुदृढ़ कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]