Vikas Yatra Indore : विकास यात्रा में जनसंपर्क के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक पर चलाई गोली

 इंदौर । कनाड़िया थाना क्षेत्र में भाजपा नेता पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। रंजीश में एक व्यक्ति ने मंत्री समर्थक पर फायर कर दिया। वह दूर हट गया और गोली ईंट में जाकर लगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक फरियादी संजय पुत्र बालमुकुंद शर्मा निवासी कनाडिया मंत्री तुलसीराम सिलावट के समर्थक है। उन्होंने आरोपित विजय निवासी टिटावद सांवेर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। शर्मा ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे विकास यात्रा समाप्त हुई थी।

जनसंपर्क यात्रा के दौरान वह उपड़ीनाथा, हिंगोनिया, झलारिया होते हुए कनाड़िया गांव के चौराहा पर पहुंचा था। यात्रा समाप्त होने के बाद साथी देवेंद्र मंडलोई, रोहित ठाकुर, विपिन जागीरदार और अजय शर्मा के साथ घर जा रहा था।

जैसे ही वह भगतसिंह चौक पहुंचा आरोपित विजय हाथ में पिस्टल लेकर आया। उसने संजय शर्मा पर निशाना लगा कर गोली चला दी। संजय अचानक दूर हट गया और गोली एक ईंट में जाकर लगी। टीआइ जेपी जमरे के मुताबिक आरोपित को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। गोली क्यों चलाई और पिस्टल कहां छुपाई यह पूछा जा रहा है।

दाल कारोबारी के घर में हुई चोरी में चौकीदार से पूछताछ

दाल कारोबारी रामअवतार जाजू के घर हुई चोरी में तुकोगंज पुलिस चौकीदार मांगीलाल से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मांगीलाल के कुछ बातें संदिग्ध है। पुलिस उससे पूरा घटनाक्रम समझ रही है। बंगले में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरों द्वारा ले जाना बताया गया है। लिहाजा आसपास के मकानों पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। एक अन्य गार्ड की जानकारी मिली है जो सुबह चौकीदारी करने आता है। पुलिस उससे भी जानकारी जुटा रही है।