मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से मिल रही निशुल्क उपचार, दवा और परामर्श
दिलीप ने निःशुल्क इलाज व दवा प्राप्त कर छत्तीसगढ़ सरकार का किया आभार व्यक्त
जांजगीर चांपा 16 मार्च । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जिसमें नगरीय निकाय में रहने वाले निवासियों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है।
इस योजना के आने से गरीब तबके के लोगों को एक बड़ी राहत मिल रही है। योजना अंतर्गत नगरीय निकाय के अलग अलग चिन्हाकित शिविर स्थलों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है और लोगों का इलाज उनके घर के पास ही हो जा रहा है। योजना के तहत पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। योजना से आम लोगों को अपने घर के समीप ही निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच, उपचार व दवाई मिलने से उन्हें अब अस्पताल जाना नहीं पड़ रहा है। इससे लोगों के समय व पैसे दोनों की बचत हो रही है। इस योजना से अब तक जिले में 1099 कैंप लगाए जा चुका है। जिसके माध्यम से अब तक 94 हजार 3 सौ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अलावा 20 हजार 900 से अधिक लोगों का लैब टेस्ट किया जा चुका है।
दिलीप कुमार को मिला योजना का लाभ –
जिले के वार्ड क्रमांक 20 कन्या छात्रावास के पास लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय निवासी दिलीप कुमार यादव स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। उन्होंने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताई जिसे मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपस्थित डॉक्टर ने उनका स्वास्थ्य जांच कर उसे सिरप और टेबलेट प्रदान किया।
दिलीप यादव ने बताया कि घर में किसी का भी स्वास्थ्य खराब होने पर वह मोबाइल मेडिकल यूनिट में ही चेकअप कराने पहुंचते है जहां उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, इलाज और दवा मिलती है। उन्हें महंगे डॉक्टरी खर्च और महंगे दवाइयों से राहत मिलती है। वे एमएमयू में डॉक्टर के द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और दवा की सुविधा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हैं। इसी प्रकार अकलतरा निवासी मनोज अग्रवाल, बलौदा निवासी बलराम पटेल, जांजगीर निवासी बिसाहिन यादव ने निःशुल्क इलाज व दवा प्राप्त कर छत्तीसगढ़ सरकार को अपना आभार व्यक्त किये।
[metaslider id="347522"]