विराट कोहली की 186 रनों की पारी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने निकाला खोट, जानिए क्या कमी रह गई?

नई दिल्ली: विराट कोहली के बल्ले से लंबे समय से टेस्ट में शतक नहीं निकला था, लेकिन उन्होंने इस कमी को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पूरा कर दिया. इस मैच में उन्होंने शानदार 186 रनों की पारी खेली और 2019 के बाद टेस्ट में पहला शतक जमाया. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में टेस्ट शतक जमाया था. ये कोहली का 75वां इंटरनेशनल शतक था. कोहली ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसकी सभी ने तारीफ की है और इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ भी शामिल हैं

मार्क वॉ ने इससे पहले कोहली की आलोचना की थी. इसका कारण हालांकि भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी नहीं बल्कि फील्डिंग थी.कोहली ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्लिप में कुछ कैच छोड़े थे.कोहली ने जैसे ही शतक जमाया मार्क वॉ भी उन लोगों में शामिल हो गए जिन्होंने कोहली की तारीफ की है लेकिन फिर भी मार्क वॉ का मानना है कि कोहली अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा के पहला वनडे नहीं खेलने के पीछे बड़ी वजह, तो इसलिए पंड्या बने कप्तान

कोहली ने दिखाई क्लास

मार्क वॉ का मानना है कि कोहली ने जो पारी खेली उसमें उनकी शानदार क्लास दिखी लेकिन ये उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं था. मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, “सूखा खत्म हो गया. दरवाजे खुल चुके हैं. आप शुरू से देखकर ही कह सकते थे कि वह अपने रंग में है. उन्होंने बहुत कम ऐसे शॉट्स खेले जो जोखिम भरे थे. वह काफी धैर्य से बल्लेबाजी कर रहे थे. वह खराब गेंदों को मार रहे थे. जहां तक उनके टेस्ट करियर की बात है, मुझे नहीं लगता कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे… लेकिन इससे उनकी क्लास का पता चला.”

WTC Final में उम्मीद

कोहली ने टेस्ट में अपना शतकीय सूखा खत्म कर दिया. भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. ये दोनों टीमें द ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगी. इसमें अभी तकरीबन तीन महीने का समय है. इससे पहले कोहली आईपीएल में खेलेंगे. टीम इंडिया उम्मीद करेगी की कोहली अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखें और फाइनल में शतक जमा भारत को खिताबी जीत दिलाएं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर ने बदले की आग में उठाया खतरनाक कदम, हुई गिरफ्तारी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]