Air Pollution Index In the Year 2022: साल 2022 में भी वायु प्रदूषण सूचकांक में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। हालांकि खराब वायु गुणवत्ता वाले देशों की सूची में पिछले वर्ष की तुलना में इसमें तीन स्थानों का सुधार जरूर हुआ है।
चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश 2022 में पांच सबसे प्रदूषित देश रहे। भारत पिछले वर्ष की तुलना में तीन स्थानों की गिरावट के साथ सूची में आठवें स्थान पर था। स्विट्जरलैंड की फर्म ‘आईक्यू एयर'(IQ Air) ने ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ (World Air Quality Report) के नाम से मंगलवार को अपनी रिपोर्ट जारी की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशानिर्देशों के अनुसार वार्षिक औसत PM2.5 स्तर 5 µg/m3 या उससे कम होना चाहिए लेकिन भारत का वार्षिक औसत PM2.5 स्तर 2022 में 53.3 µg/m3 था, जो सुरक्षित सीमा से 10 गुना अधिक था और 2021 के औसत 58.1 से थोड़ा ही कम है। राजस्थान का भिवाड़ी भारत का सबसे प्रदूषित शहर था, जहां वार्षिक PM2.5 का स्तर 92.7 μg/m3 था। रिपोर्ट में शामिल 60 प्रतिशत भारतीय शहरों में WHO के दिशानिर्देश की तुलना में कम से कम सात गुना अधिक वार्षिक PM2.5 स्तर का दर्ज किया गया है।
लाहौर सबसे प्रदूषित शहर
पाकिस्तान का लाहौर 2022 का सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र था। बता दें कि 2021 में इसकी रैंक 15 थी। लेकिन एक साल बाद यह पहले नंबर पर पहुंच गया। लाहौर पाकिस्तान के सबसे व्यस्त शहरों में से एक है।
इस लिस्ट में केवल 6 देश ऐसे हैं जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों को पुरा किया है। वे देश- ऑस्ट्रेलिया, एस्टोनिया, फिनलैंड, ग्रेनाडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड हैं। वहीं स्टडी में शामिल 90 प्रतिशत देश ऐसे हैं जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से ज्यादा PM2.5 स्तर दर्ज कर रहे हैं। सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले टॉप 10 शहरों में 8 केवल मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र से हैं।
मध्य और दक्षिण एशिया के सबसे प्रदूषित शहर
1 लाहौर, पाकिस्तान (पीएम2.5 स्तर 97.4)
2 भिवाड़ी, भारत (पीएम2.5 स्तर 92.7)
3 दिल्ली, भारत (पीएम2.5 स्तर 92.6)
4 पेशावर, पाकिस्तान (पीएम2.5 स्तर 91.8)
5 दरभंगा, भारत (पीएम2.5 स्तर 90.3)
6 आसोपुर, भारत (पीएम2.5 स्तर 90.2)
7 पटना, भारत (पीएम2.5 स्तर 88.9)
8 गाजियाबाद, भारत (पीएम2.5 स्तर 88.6)
9 धारूहेड़ा, भारत (पीएम2.5 स्तर 87.8)
10 छपरा, भारत (पीएम2.5 स्तर 85.9)
11 मुजफ्फरनगर, भारत (पीएम2.5 स्तर 85.5)
12 फैसलाबाद, पाकिस्तान (पीएम2.5 स्तर 84.5)
13 ग्रेटर नोएडा, भारत (पीएम2.5 स्तर 83.2)
14 बहादुरगढ़, भारत (पीएम2.5 स्तर 82.2)
15 फरीदाबाद, भारत (पीएम2.5 स्तर 79.7)
रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान आमतौर पर मध्य और दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता का अनुभव करते हैं। इस क्षेत्र में बांग्लादेश, ईरान, कजाकिस्तान, किगिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। इस क्षेत्र के केवल नौ शहरों ने 2022 में वार्षिक PM2.5 सांद्रता हासिल की जो WHO के दिशानिर्देशों को पूरा करते थे।
[metaslider id="347522"]