बिजली उत्पादन कंपनी बंद हुई DSPM की एक यूनिट, सुधार हुआ चालू

कोरबा,15 मार्च(वेदांत समाचार)।राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के डीएसपीएम पॉवर प्लांट की एक नंबर की इकाई मंगलवार की शाम उत्पादन से बाहर हो गई। इधर कंपनी के ही मड़वा पॉवर प्लांट की 500 मेगावाट की एक इकाई का लाइटअप नहीं हो पाया है। परिणामस्परूप सेंट्रल सेक्टर से 3 हजार मेगावाट से अधिक बिजली लेनी पड़ी। इसी दिन जरूरी सुधार कार्य के बाद लाइटअप कर लिया गया।

प्रदेश में बिजली की मांग के अनुरूप आपूर्ति को लेकर राज्य बिजली उत्पादन कंपनी को सेंट्रल सेक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है। दूसरी ओर गर्मी के सीजन के शुरूआती दौर में ही संयंत्रों की इकाइयों में तकनीकी खराबी से बिजली उत्पादन प्रभावित होने से सेंट्रल सेक्टर पर निर्भरता बढ़ गई है। मड़वा प्लांट के बाद अब डीएसपीएम संयंत्र की एक नंबर की इकाई उत्पादन से बाहर हो गई। इस दौरान बांगो हाइडल प्लांट सहारा बनीं।