KORBA:मेडिकल काॅलेज अस्पताल में डिजिटल सेवा शुरू, एप से रजिस्ट्रेशन होने से काउंटर की कतार से मुक्ति

कोरबा,15 मार्च(वेदांत समाचार)।काेरबा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में अब मरीज या उनके परिजन काे अब ओपीडी में इलाज कराने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर की लंबी कतार में खड़े हाेने या भागदाैड़ करने की जरूरत नहीं। दरअसल अस्पताल में डिजिटल सेवा शुरू हाे गई है। इसमें एप इंस्टाॅल करके क्यूआर काेड स्कैन करके तुरंत ओपीडी पर्ची हासिल किया जा रहा है। दरअसल मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन में अब ई-हाॅस्पिटल सेल्फ रजिस्ट्रेशन (आभा) की सुविधा है।

आभा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अंतर्गत तैयार एप है। माेबाइल पर एप इंस्टाॅल करने के बाद दिए गए निर्देश के आधार पर क्यूआर काेड स्कैन करने और जरूरी जानकारी सबमिट करने के बाद उन्हें पंजीकरण टाेकन जारी हाे जाएगा। टाेकन के आधार पर रजिस्ट्रेशन काउंटर से ओपीडी पर्ची कट जाएगी।

इस तरह कर सकेंगे ई-हाॅस्पिटल सेल्फ रजिस्ट्रेशन
एंड्रॉयड मोबाइल फोन गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा, फिर आभा एप इंस्टाॅल करना हाेगा। एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए विकल्प काे भरना हाेगा। आधार नंबर व माेबाइल नंबर की जानकारी भी देनी हाेगी। जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आधारकार्ड में दर्ज पेशेंट का नाम, उम्र, लिंग, पिता का नाम, पता खुद दर्ज हो जाएगा। आभा से टाेकन नंबर जारी हाेगा जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन काउंटर से ओपीडी पर्ची लेकर डाॅक्टर के कक्ष में जाना हाेगा।

काउंटर में टाेकन नंबर बताने डिस्प्ले बाेर्ड लगेगा
मेडिकल काॅलेज प्रबंधन के मुताबिक ई-हाॅस्पिटल सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए आभा एप से क्यूआर काेड स्कैन करने पर तुरंत टाेकन नंबर जारी हाे जाता है। वहीं इसकी सूचना ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के कम्प्यूटर पर पहुंच जाती है। जहां टाेकन नंबर के आधार पर नाम पुकारते हैं।

ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन की आदत
मेडिकल काॅलेज अस्पताल के कर्मचारियाें के मुताबिक हेल्प डेस्क से ई-रजिस्ट्रेशन के बारे में सूचना लगाई है। आभा एप इंस्टाॅल करके ऑनलाइन ओपीडी पर्ची हासिल करने की जानकारी दी पर वे नहीं माने।