Health Committee Meeting : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का हो प्रभावी क्रियान्वयन – कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 मार्च । कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने जिले में संचालित मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इसके लिए सीएमएचओ को समस्त हाट-बाजार टीम के लिए पैथोलॉजिकल जांच करने के सामग्री एवं उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय सचिव एवं सरपंच को भी सम्मिलित होने के निर्देश दिए।

बरमकेला एवं बिलाईगढ़ में दोनों आंख से मोतियाबिंद के आपरेशन पूरे कराए जा चुके हैं, वही सारंगढ़ में अभी भी 35 केस शेष होने के कारण इसी माह ऑपरेशन पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सारंगढ़ के धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में कम दवा खरीदी होने के कारण कलेक्टर ने बीएमओ सारंगढ़ पर नाराजगी जाहिर की।


कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने चिरायु टीम के कार्य की सराहना करते हुए सर्जिकल हेतु और अधिक केस चिन्हित करने के निर्देश दिए। मीटिंग में उपस्थित जिला आयुर्वेद अधिकारी को प्रतिमाह बीएमओ बिलाईगढ़ के माध्यम से आयुष ओपीडी रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग के कार्य पर संतुष्टि जाहिर करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम ब्लॉकिंग के कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 घंटे कार्ड बनाने एवं ब्लॉकिंग का कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने नव अपग्रेडेड एचडब्लयूसी के ब्रांडिंग के कार्य पूर्ण करने हेतु आरईएस के इंजीनियर को मीटिंग स्थल से ही दूरभाष पर एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। आईसीडीएस द्वारा चिन्हित कुपोषित बच्चों का पैनल तैयार कर क्रमश: पहले बैच के कुपोषित बच्चों के डिस्चार्ज पश्चात दूसरे बैच के कुपोषित बच्चों को भर्ती कर लगातार एनआरसी में गुणवत्ता पूर्वक सेवाएं देने के निर्देश दिए। ओरल हेल्थ नोडल अधिकारी के अगुवाई में प्रति सप्ताह कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करने, स्कूलों व कार्यालयों के 100 गज की दूरी तक को येलो जोन निर्मित करने के निर्देश दिए। जिले में कार्यरत दंत चिकित्सकों को डेंटल एवं ओरल ओपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए। जिले में हुए 1 मातृ मृत्यु का जिला स्तर पर ऑडिट कर 102 एवं 108 का समय पर रोगी परिवहन में सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना तहत गर्भवती माताओं के यूएसजी कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में पदस्थ डॉ.पुष्पेंद्र वैष्णव को सप्ताह में एक दिन बरमकेला, एक दिन सारंगढ़ एवं चार दिन बिलाईगढ़ के गर्भवती माताओं के यूएसजी करने के निर्देश दिए।

स्कूलों में डब्ल्यूआईएफएस कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन हेतु मीटिंग में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक स्कूल में नोडल शिक्षक नियुक्त कर प्रभावी क्रियान्वयन करने को कहा। तीनों ही खंड चिकित्सा अधिकारियों को गर्भवती माताओं के रजिस्ट्रेशन सहित उन को दी जाने वाली सेवाएं, प्रसव कार्य, प्रसव पश्चात सेवाएं एवं बच्चों को दी जाने वाली समस्त टीकाकरण की ऑनलाइन एंट्री 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने जिले अपंजीकृत झोलाछाप डाक्टरों पर प्रतिबंध लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला, जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नंदलाल ईजारदार सहित विभाग के समस्त जिला नोडल अधिकारी, समस्त बीएमओ एवं जिले के पूरे चिरायु टीम उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]