कलेक्टर मित्तल ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
जशपुरनगर । कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व कोर्ट में प्रकरणों के अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर, समस्त एसडीएम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आश्रम छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार खिड़की, दरवाजे, विद्युतीकरण, भवन मरम्मत, जैसे जरूरी कार्याे को पंचायत के माध्यम से पूर्ण कराने के लिए कहा।
वन अधिकार पट्टा वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने अनुभाग स्तर पर प्रकरणों का पूर्ण जांच एवं आवश्यक दस्तावेजो की कमी को पूर्ण कराकर जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन हेतु भेजने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ मित्तल ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत भू अर्जन हेतु राजस्व अधिकारियों को अपने अनुभाग स्तर पर ग्रामीणों की सूची तैयार करने एवं उनकी बैठक लेकर समझाइश देने के लिए कहा। उन्होंने विभिन्न शासकीय भवनों, संस्थानों के निर्माण हेतु भूमि चयन कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण कर विभाग को प्रदान करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को पटवारियों के माध्यम से किए जा रहे नक्शा दुरुस्ती के कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने विवादित-अविवादित राजस्व प्रकरण, नजूल भूमि का आबंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, लोक सेवा गारंटी, अभिलेख शुद्धता सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने भू अर्जन के प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निराकृत कर हितग्राहियों को राशि भुगतान करने के लिए कहा। साथ ही अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, नजूल शासकीय भूमि का आबंटन के आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए कहा।
[metaslider id="347522"]