मॉडल की संदिग्ध मौत, परिजन ने की जांच की मांग

रायपुर। मॉडलिंग करने वाली 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की वजह महीने भर बाद भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है।

उधर परिजन पुलिस की जाँच से संतुष्ट नहीं हैं। नेहा (21 वर्षीय) की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश उसके घर के पंखे में लटकती मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया पर महीने भर बाद मौत की वजह और कारणों को तलाश नहीं पाई है।

मृतिका नेहा बिलासपुर के देवरीखुर्द की निवासी थी, जो विगत दो वर्षो से राजधानी के अमलीडीह इलाके में किराये के मकान में रहती थी। मृतिका की माँ वंदना के अनुसार नेहा मॉडलिंग करती थी, उसकी फ़ोन पर प्रतिदिन बात होती थी। 22 जनवरी को उसके घर से बिलासपुर देवरीखुर्द लौटी थी, 28 जनवरी से नेहा फ़ोन नहीं उठा रही थी। लगातार तीन दिनों तक फ़ोन नहीं उठाने पर अनहोनी की आशंका से सहमे वंदना अपने रिश्तेदारों के साथ उसके घर पहुंची तो नेहा का शव पंखे से लटका पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौप दिया था।