Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में हो सकती है बारिश

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। प्रदेश के बस्तर संभाग में बारिश हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर समेत कई जिले में हल्के बदल छाए रहेंगे। बीते शनिवार को महासमुंद में भी बारिश हुए थी। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो तीन दिनों तक मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है। हल्के बदल छाए रहेंगे और कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। 14 मार्च के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो एक द्रोणिका उत्तर छग से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 kms. ऊंचाई तक विस्तारित है । इसके कारण दक्षिण छग में एक दो स्थानों पर वर्षा होने की सम्भावना है । प्रदेश में 12 मार्च को, हवा की दिशा में परिवर्तन संभावित है । इसके कारण प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है । मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है किन्तु वृद्धि का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है । 14 मार्च या उसके के बाद प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन होने की सम्भावना है ।