जांजगीर-चांपा, 4 अक्टूबर 2024 (वेदांत समाचार)।इसफुर्ती फाइनेंस लिमिटेड जांजगीर में लोन की किस्त के 2.74 लाख रुपये के गबन मामले में जांजगीर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर की गई है।
मामले का विवरण
प्रार्थी नीरूपति बंजारा, मैनेजर स्पंदन इसफुर्ती फाइनेंस लिमिटेड जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बैंक के पूर्व कर्मचारियों ने ग्राहकों के लोन की किस्त की राशि कुल 2,74,240 रुपये को बैंक में जमा नहीं किया और स्वयं गबन कर लिया।
आरोपियों में:
जितेंद्र कुमार पटेल (29), निवासी सेमरिया, थाना लवन, जिला बलोदा बाजार
आशीष कुमार चौहान (29), निवासी कुटेला, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़
सूरज चौहान (28), निवासी लोहरिन डीपा, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409 और 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। उप निरीक्षक सत्यम चौहान और सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कहा कि जांजगीर-चांपा पुलिस अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।
[metaslider id="347522"]