बरकोन्हा पंचायत में सड़क निर्माण में अनियमितता, राशि जारी होने के बाद भी कार्य नहीं हुआ प्रारंभ

0.बरकोन्हा में सीसी रोड निर्माण के लिए एक माह पूर्व राशि जारी, कार्य नही हुआ प्रारम्भ

कोरबा(करतला),13 मार्च । जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत बरकोन्हा में निर्माण कार्यों के लिए जारी शासकीय राशि में नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। ग्राम बरकोन्हा के पीपरभांठा मोहल्ले में आंगनबाड़ी भवन से गाड़ाघाट तालाब तक 11.11 लाख रूपये की लागत से 350 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है। एक माह पूर्व 3 फरवरी को ही इसके लिए पच्चास प्रतिशत राशि 555500/- जारी कर दी गई परन्तु निर्माण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत सरपंच तथा सचिव ने लगभग एक माह बाद भी अधिकारीयों को गुमराह करते हुए निर्माण कार्य शुरू नही किया।

निर्माण कार्य शुरू नही करने से ग्रामीणों में रोष भी देखा जा रहा है। वही शासकीय राशि के आहरण के एक माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही कर पाने वाले और पंचायती राज अधिनियमों की धज्जियां उड़ाने वाले जिम्मेदार सरपंच रामभरोस राठिया और सचिव उत्तरा गुप्ता पर जनपद पंचायत करतला के जिम्मेदार अधिकारी मेहरबान है। जिम्मेदार अधिकारीयों के मौन संरक्षण से ग्राम पंचायतों को दिए जा रहे विकास कार्यों को पलीता लगाया जा रहा है। सही समय पर विकास कार्यो को नही कराकर ज़िम्मेदार पंचायत प्रतिनिधि अग्रिम राशि का दुरुपयोग करते हुए दिखाई दे रहे है। जिस पर ज़िम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए मौन साधे हुए है। वही कार्यवाही के अभाव में नियमों को ताक पर रखकर अग्रिम राशि लेकर सरपंच एवं सचिव निर्माण कार्य करने के बजाए राशि दबाए बैठे है जो स्पष्ट रूप से पंचायती राज अधिनियमों का खुला उलंघन है। ग्राम पंचायत बरकोन्हा सरपंच रामभरोस राठिया को उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया परन्तु उन्होने फ़ोन नही उठाया।