जांजगीर चाम्पा, 12 मार्च (वेदांत समाचार)। पीड़ित ने थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी पुत्री वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अपने सायकल को पूराना कालेज के सामने विजय भूषण ज्वेलर्स के पास रखी थी। अपने सायकिल को दुकान में बैठे विजय भूषण देखने की बात बोली तब विजय भूषण उक्त बालिका को अश्लील शब्दो का प्रयोग किया। पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना चाम्पा में धारा 354, भादवि 11 (1) पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंम्भीरता को देखते हुए आरोपी विजय भूषण सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी सराफा बाजार चांपा को दिनाँक 11 मार्च 2023 को गिर0 कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उनि नागेश तिवारी, प्र.आर गणेश कौशिक, मप्रआर. श्यामा जायसवाल एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।