Janjgir News : पीथमपुर फाल्गुन पुर्णिमा में लगाई गई पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था

जांजगीर चांपा, 12 मार्च (वेदांत समाचार)। दिनांक 12 मार्च से पीथमपुर में 10 दिवसीय फाल्गुन पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 22.03.2023 तक चलेगी दिनांक 12 मार्च रंग पंचमी के अवसर पर भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमें देश के अलग-अलग स्थानों से आये नागा साधुगण सम्मिलित होते है जिनके द्वारा भगवान शिव की बरात में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है साथ ही शोभा यात्रा के दौरान अपने करतब का भी प्रदर्शन करते है।साथ ही आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुगण शोभायात्रा में सम्मिलित होते है।

मेले में आस-पास के जिलों से दुकानदार अपनी दुकाने लेकर आते हैं, मनोरंजन के लिए सिनेमा, गीत कुआं, चिड़िया घर, झुला, सर्कस आदि लगाए जाते हैं, साथ ही बर्तन, कपड़े एवं सराफा की दुकाने भी मेले में लगायी जाती है। इस दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु श्री अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जाजगीर-चांपा को संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुये 03 चरणों में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें प्रथम चरण दिनांक 12.03.23 को 01 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 01 उप पुलिस अधीक्षक, 04 निरीक्षक, 14 उनि सउनि 18 प्र. आर एवं 68 आर एवं महिला आरक्षकों की ड्यूटी, द्वितीय चरण दिनांक 13.03.23 से 17.03. 23 तक 01 उप पुलिस अधीक्षक, 02 निरीक्षक, 02 उनि / सउनि, 03 प्र.आर. एवं 14 आर/मआर एवं तृतीय चरण में दिनांक 18.03.2023 से 18.02.203 तक 01 उप पुलिस अधीक्षक, 02 निरीक्षक, 03 उनि / सउनि, 03 प्र. आर. एवं 13 आर/ महिला आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।


साथ ही संदिग्ध गतिविधियों, चैन स्नेचिंग, उठाईगीरी, छेड़खानी एवं अन्य घटनाओ को रोकने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग टीम तैनात की गई है। वाहनों के आने जाने से यातायात व्यवस्था बाधित न हो जिसे ध्यान में रखते हुये यातायात पुलिस के जवानों की पॉइंट ड्यूटी लगाई गई है।