कोरबा,18 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में संचालित एसईसीएल रानी अटारी परियोजना के विजय वेस्ट भूमिगत खदान के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खदान की वजह से खेतों में दरार आ गई है, तालाब सूखने लगा है और सड़क पर धूल उड़ने से लोग परेशान हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि ग्राम बीजाडांड़ के पास ही खदान है, जिसके कारण आसपास के गांवों में परेशानी बढ़ गई है।
एसईसीएल ने वन भूमि बताकर मिट्टी से पटवा दिया है और फेंसिंग भी करा दिया गया है, जिसके कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। निस्तार के लिए तालाब है, लेकिन वह भी सूखने लगा है। हैंडपंप और बोर में पानी नहीं आ रहा है और पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने इस मामले की जांच कर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल को लोगों की परेशानी का समाधान करना चाहिए और खेतों में दरार आने के कारणों की जांच की जानी चाहिए।