iPhone के इस बटन से होगी तुरंत पेमेंट, करता है और भी गजब के काम

iPhone Side Button Functions: अगर आप iPhone के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि ये स्मार्टफोन कई सीक्रेट फीचर्स के साथ आता है. ज्यादातर यूजर्स को इन फीचर्स की जानकारी नहीं होती है, लेकिन ये फीचर्स काफी कमाल के होते हैं. वहीं, कुछ शॉर्टकट तरीके भी होते हैं, जो आईफोन यूज करने का एक्सपीरिएंस बेहतर बनाते हैं. ऐसा ही कुछ फीचर्स हम आपके लिए लाए हैं, और खास बात ये है कि यूजर्स सिर्फ साइड बटन का इस्तेमाल करके कई फंक्शन को यूज कर पाएंगे. साइड बटन से आप सीधे पेमेंट भी कर सकते हैं.

आज जिन फंक्शन के बारे हम बता रहे हैं उनका इस्तेमाल आईफोन के साइड बटन से किया जाता है. इसका मतलब है कि साइड बटन का इस्तेमाल केवल फोन को लॉक करने के लिए ही नहीं होता, बल्कि इसके जरिए कई दूसरे काम भी किए जा सकते हैं. यहां देखें कि आप आईफोन के साइड बटन के जरिए क्या-क्या कर सकते हैं.

iPhone Side Button: सीक्रेट फंक्शन

साइड बटन कहने को तो एक सिंगल बटन है, लेकिन इसमें कई सारे फंक्शन पर काम करने की काबिलियत है. जब आप एक बार इस दबाते हैं तो ये हैंडसेट को लॉक कर देता है. लेकिन ये तो सभी को पता है कि साइड बटन दबाने से फोन लॉक हो जाता है. इसके अलावा भी आप कई चीजें कर सकते हैं, जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं.

  • अगर आप साइड बटन को दो बार दबाएंगे तो ये Apple Pay लॉन्च करेगा. यहां से आप कॉन्टेक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं.

  • अगर आपने इसे नीचे की तरफ होल्ड किया, तो Siri एक्टिवेट हो जाएगा. जैसे ही आप “Hey Siri” बोलेंगे, वॉयस कमांड चालू हो जाएगी.

  • इनके अलावा आप साइड बटन से आईफोन को रीस्टॉर्ट भी कर सकते हैं.

जब एप्पल ने iPhone X के साथ होम बटन को हटा दिया, तो सिर्फ साइड बटन से हैंडसेट को स्विच ऑफ करना इंपॉसिबिल हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे दबाए रखने से Siri फीचर चालू हो जाता है.

iPhone Buttons (Credit: Apple)

साइड बटन से ऐसे ऑफ होगा फोन

अगर आपको नहीं पता कि साइड बटन का इस्तेमाल करके iPhone को कैसे ऑफ कर सकते हैं, तो हम बता रहे हैं. ऐसा करने के लिए आपको वॉल्यूम बटन में से किसी एक के साथ साइड बटन को दबाकर रखना होगा. अगर आपने ऐसा ठीक से किया तो आईफोन को ऑफ/ऑन कर सकते हैं.

एक बात का ध्यान रखें कि साइड बटन के फंक्शन चालू करने के लिए सेटिंग करनी होगी. यूजर्स आईफोन की ‘सेटिंग’ में जाएं और ‘एसेसिबिलिटी’ में जाकर साइड बटन की सेटिंग चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Microsoft जल्द लॉन्च करेगी ChatGPT-4, जानें क्या होगा नया

यह भी पढ़ें- Samsung, OnePlus और दूसरे स्मार्टफोन में कैसे रिकॉर्ड करें कॉल? ये है तरीका