मेघालय में कॉनरेड संगमा ने दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

नई दिल्ली ,07 मार्च । मेघालय में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं की उपस्थिति में कॉनरेड संगमा ने लगातार दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। मेघालय के राज्‍यपाल फागू चौहान ने शिलांग में आयोजित एक भव्‍य समारोह में कॉनरेड संगमा काेे आज सुबह पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एनपीपी द्वारा भाजपा, यूडीपी, पीडीएफ, एचएसपीडीपी और कुछ निर्दलीयों के समर्थन जुटाने से मेघालय डेमोक्रेटिक एलाएंस 2 दूसरी बार सत्‍ता में आई है।

गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जे पी नड्डा भी इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे। कॉनरेड संगमा के साथ, प्रेस्टोन टाइनसॉन्ग और स्निआवभालंग धर ने राज्य के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ अम्पारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबोन ने 12-सदस्यीय नए एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]