पेयजल की समस्या वाले गांव में शुरू होगा पानी पहुंचाने का काम

अम्बिकापुर ,02 मार्च  आगामी ग्रीष्म ऋतु में गांव में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए पेयजल समस्या वाले गांवों में जल जीवन मिशन के पहले शुरू किए जाएंगे। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने पीएचई के अधिकारियों व ठेकेदारों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदारों को घर-घर पानी पहुंचाने के काम को गुणवत्तापूर्ण व तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े :-कलेक्टोरेट में लगी लिफ्ट, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि किसी गांव में पानी पहुंचाने के काम पूरा होने के बाद भी पानी नहीं आने की शिकायत मिलेगी तो सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी तथा जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि विकासखण्डवार जितने भी लक्ष्य निर्धारित है उसे समय पर पूरा करने अभी से कार्यप्रणाली में सुधार कर लें। कार्य आदेश जारी होने के 9 माह के अंदर कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार लेबर संख्या बढ़ाकर जो काम पूरा नहीं हो सका है उसे पूरा कराएं। पाइप लाइन बिछाने में गड्ढा खोदने के बाद समतलीकरण ठीक से कराएं। जहां नाली टूटी हो उसे भी ठीक कराएं। इसी प्रकार सड़क किनारे के गड्ढों का समतलीकरण कराएं।